Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Drowning Incidents in Ganga Two Young Men Lose Lives

पैर फिसलने से गंगा के पानी में डूबा युवक, गई जान

मसाढ़ू ममलखा में गंगा घाट किनारे युवक गया था शौच करने पुलिस ने शव का

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 April 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
पैर फिसलने से गंगा के पानी में डूबा युवक, गई जान

थाना क्षेत्र के मसाढ़ू  ममलखा में गंगा के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। युवक शनिवार की शाम गंगा घाट किनारे शौच जाने के दौरान फिसल गया। जिसके बाद गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गई। लोगों को जानकारी मिलने के बाद रविवार की सुबह युवक के शव को पानी से निकाला गया। मृत युवक की पहचान सबौर थाना क्षेत्र के मसाढ़ू ग्राम निवासी विनोद मंडल के पुत्र बिरजू कुमार (21) के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि पानी में डूबकर मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि पानी में डूबकर मौत होने की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आने के बाद मृतक  के परिजनों को सरकारी सहायता राशि दिलवाई जाएगी।

थाना क्षेत्र के इंग्लिश गंगा घाट किनारे तीन दिन पूर्व डूबे मजदूर का शव एसडीआरएफ की टीम ने रविवार को निकाल लिया। मजदूर नाथनगर थाना क्षेत्र के दोगच्छी निवासी दिनेश मंडल (35) था। सबौर थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने कहा कि डूबे मजदूर का शव निकल गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सबौर सीओ ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में डूबे मजदूर के पानी में डूबकर मौत होने की पुष्टि होने पर मजदूर के आश्रित परिवारों को सरकारी सहायता राशि दिलवाई जाएगी। मालूम हो कि तीन दिन पूर्व इंग्लिश में सड़क के मेंटेनेंस काम करने को लेकर गए मजदूर नहाने के दौरान फिसलकर गंगा के पानी में डूब गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें