Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Drowning Incident at Ganga-Sangam 24-Year-Old Suraj Kumar Dies

कटिहार : कुरसेला संगम तट पर गंगा स्नान को आया युवक डूबा, मौत

कुरसेला में गंगा स्नान के दौरान 24 वर्षीय सुरज कुमार की डूबकर मौत हो गई। वह अपने पिता और छोटे भाई के साथ माघी पूर्णिमा पर संगम तट पर गया था। दोनों भाई गहरे पानी में चले गए, जिससे अफरातफरी मच गई।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार :  कुरसेला संगम तट पर गंगा स्नान को आया युवक डूबा, मौत

कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के गंगा कोसी संगम तट पर गंगा स्नान के दौरान रूपौली थाना क्षेत्र के बसंतपुर निवासी अरूण कुमार झा के पुत्र सुरज कुमार उर्फ गुड्डू (24) की डूबकर मौत हो गई। सूरज अपने पिता और छोटे भाई प्रीतम के साथ माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर गंगा स्नान करने संगम तट पहुंचा था। जहां नहाने के दौरान दोनों भाई गहरे पानी में जाकर डूबने लगे। दोनों युवक को डूबते देख घाट पर थोड़ी देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। गंगा स्नान कर रहे लोगों के द्वारा डूबते भाईयों को बचाने का प्रयास किया गया। जिसमें प्रीतम को सकुशल गंगा से बाहर निकाला गया। परंतु सूरज की डूबकर मौत हो गई। जिसे आनन फानन में पानी से निकाल कर पीएचसी लाया गया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया। मृतक सूरज 6 भाई बहन में पांचवें स्थान पर था। जो पूजा पाठ कराने का काम करता था। घटना से दुखी मृतक के पिता थाना परिसर में दहाड़े मार रो रहे थे। मां और भाई का भी रो रो कर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें