Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of Teacher Uday Kumar Shakes Community in Rangra Block

समाजसेवी थे शिक्षक मौत पर कई घरों में नहीं जला चूल्हा

नन्हा रक्षित खोज रहा है अपने पापा को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने परिजनों से

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
समाजसेवी थे शिक्षक मौत पर कई घरों में नहीं जला चूल्हा

नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा प्रखंड के तीनटंगा भीमदास टोला निवासी शिक्षक उदय कुमार की हादसे में मौत के बाद गांव में कई घरों में चूल्हा नहीं जला। ग्रामीणों ने कहा कि शिक्षक एक समाजसेवी थे और लोगों के सुख-दुख में हर वक्त उनके साथ रहते थे। शिक्षक के चचेरे भाई राजकुमार रजक ने बताया कि उनका भाई हीरा था किसी को भी कोई परेशानी होती तो हर संभव मदद किया करता था। वहीं शिक्षक की मौत के बाद परिजनों पर विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। मृतक शिक्षक की पत्नी अनिता कुमारी जो हरिजन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षिका है उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं शिक्षक के इकलौते पुत्र रक्षित राज का भी रो-रोकर बुरा हाल है। वह बार बार अपने पिता को खोज रहा है। रक्षित भागलपुर में चौथी कक्षा में पढ़ता है। उदय चार भाई थे, जिसमें बड़ा भाई अरविंद कुमार हाजीपुर रेलवे जोन में वरिष्ठ पदाधिकारी हैं जबकि दूसरा भाई मनोज कुमार कटिहार में इंजीनियर है छोटा भाई प्रमोद कुमार डीआरडीए किशनगंज में कार्यरत हैं। शिक्षक की मौत के बाद शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन उनके घर पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को सांत्वना दी और परिजनों से बात की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें