Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Death of Migrant Worker in Delhi Family in Mourning

खगड़िया : प्रवासी मजदूर का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

बेलदौर के आजाद नगर निवासी 39 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार साह की दिल्ली में बिजली करंट लगने से मौत हो गई। एक महीने पहले काम के लिए दिल्ली गए थे। घटना के समय ई-रिक्शा की बैटरी चार्ज करते समय हुए हादसे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : प्रवासी मजदूर का शव घर पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

बेलदौर, एक संवाददाता। प्रवासी मजदूर का शव सोमवार को घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम म गया। उल्लेखनीय है कि डुमरी पंचायत के आजाद नगर रोहियामा निवासी सरयुग साह के 39 वर्षीय पुत्र धर्मेन्द्र कुमार साह की मौत रविवार को दिल्ली के गाजियाबाद क्षेत्र के इंदिरापुरम के लखनपुर गांव में रविवार के सबेरे नौ बजे के करीब बिजली करंट लगने से हो गई थी। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक धर्मेन्द्र एक माह पहले घर से वहां गया हुआ था, जहां पर वह ई रिक्शा चलाकर जीवकोपार्जन कर रहा था। घटना के समय वह अपने डेरा में ई रिक्शा के बैट्रीक को बिजली के लगे बोर्ड से चार्ज करने की कोशिश कर रहा था।

इसी क्रम में उसका दायां हाथ की कनिष्ठा अंगुली नंगे तार के संपर्क में आ गया, जिससे वह बेहोश हो वहीं गिर पड़ा। जानकारी पर उसके सगे सम्बन्धी एवं दोस्तों ने उसे इलाज के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई। वह अपने पीछे माता-पिता के अलावा पत्नी, दो पुत्र एवं दो पुत्री को छोड़ गया, जिसका रो रो कर बुरी हाल बनी हुई है। बताया जाता है कि वह कई वर्षों से वहीं रहकर ई रिक्शा चला कर जीवन यापन कर रहा था। उसके मौत के बाद उस पर आश्रित परिजनों के भरण-पोषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। लोजपा आर के नेता गौतम पासवान ने जिला प्रशासन से मामले की जांच कर प्रवासी मजदूरों को दुर्घटना में मौत के बाद श्रम विभाग के द्वारा दी जाने वाली आवश्यक अनुदान राशि का शीघ्र भुगतान कर बच्चों के पढ़ने में सहयोग करने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें