सुपौल : अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से दंपती की दर्दनाक मौत, जाम
भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 11 में एनएच 27 पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से दंपती की मौत हो गई। मृतक कृष्णमोहन चौधरी और उसकी पत्नी फूल कुमारी देवी थे। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क...
बलुआ बाजार, एक संवाददाता। भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 11 में एनएच 27 पर बुधवार सुबह करीब 5 बजे एक तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप की ठोकर से दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान भीमपुर पंचायत वार्ड 11 निवासी कृष्णमोहन चौधरी (50) व उसकी पत्नी फूल कुमारी देवी (शिक्षिका) (45) रूप में की गई है। वहीं घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच 27 सड़क को जाम कर दिया। लोग डीएम और शिक्षा विभाग के वरीय अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने की मांग कर रहे हैं। बताया जाता है कि दंपती अपने पुत्र रितिक कुमार को लेकर बस स्टैंड छोड़ने के लिए घर के पास एनएच 27 सड़क पर पहुंचे थे। इसी क्रम में नरपतगंज की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात पिकअप ने सड़क किनारे खड़े दंपती को जोरदार ठोकर मार दिया। घटना के बाद आरोपी पिकअप सहित चालक फरार होने में कामयाब हो गया। इधर हादसे में कृष्णमोहन चौधरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी फूलकुमारी देवी (शिक्षिका) गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना के बाद ठोकर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने घायल फूल कुमारी को इलाज के लिए नरपतगंज पीएचसी लेकर गए, जहां डॉक्टर ने घायल शिक्षिका को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसी क्रम में दूसरे अस्पताल ले जाने के दौरान शिक्षिका ने अपना दम तोड़ दिया है। घटना के बाद मृतक के घर कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
भीमपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना को लेकर जांच पड़ताल कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल आवेदन नहीं मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।