खगड़िया : प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों में पसरा मातम
परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में मंगलवार की रात एक जच्चा
परबत्ता I एक प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय स्थित सीएचसी में मंगलवार की रात एक जच्चा बच्चा की मौत हो गई I मृतका फर्रेंह गांव निवासी बंटी शाह की 22 वर्षीया पुत्री स्वीटी कुमारी बताई जा रही है I स्वीटी सुरक्षित प्रसव कराने के उद्देश्य से अपनी नैहर थेभाय गांव स्थित संजीव साह के यहां आयी हुई थी। घटना के बाद परिजन शव को लेकर थेभाय गांव पहुंचे I जहां से उसे अपने ससुराल फर्रेह गांव भेज दिया गया I प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसव पीड़ा के दौरान मंगलवार की सुबह प्रसव के लिए स्वीटी कुमारी को नैहर वाले द्वारा परबत्ता सीएचसी लाया गया I जहां उसकी भर्ती कराई गई I एक घंटे बाद मृत बच्चे को जन्म दिया। मंगलवार की रात ही तकरीबन 10 बजे अचानक प्रसव के बाद महिला को बहुत जोर की ठंड लगने लगी तथा वह कांपने लगी। स्थिति बिगड़ते देख स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे तथा कंबल आदि सें उसे ढंकने का प्रयास कर रहे थे कि इसी बीच अचानक उसकी मौत हो गई I मौत की खबर मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया I परिजनों ने घटना की सुचना उसके ससुराल वाले को दी I सुचना मिलते ही ससुराल आदि के लोग मौक़े पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली I मौक़े पर उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी ने उसे समझा बुझाकर घर भेज दिया I घटना को लेकर अभी तक किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया गया है I इधर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया की आवेदन मिलने पर कानूनी प्रक्रिया अपनायी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।