जमुई : ट्रेन की चपेट में आने से छात्र की मौत, घर में मचा कोहराम
बरहट । निज संवाददाता जमुई किउल रेलखंड के शुक्रदास यादव हाल्ट (देवाचक) के
बरहट । निज संवाददाता जमुई किउल रेलखंड के शुक्रदास यादव हाल्ट (देवाचक) के समीप ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मलयपुर थाना क्षेत्र के देवाचक गांव निवासी सोनू कुमार (17) पिता हरिलाल दास के रूप में की गई है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार देवाचक हाल्ट के पोल संख्या 394 /17 व 394/19 के बीच शनिवार की सुबह रेलवे ट्रेक के पर एक युवक का शव पड़ा था। संभावना जताई गई कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। तब ग्रामीणों ने इसकी सूचना मलयपुर थाना की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही मलयपुर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज दिया।
बताया जाता है कि मृतक युवक 12वीं कक्षा का छात्र था। युवक नित्य दिन ट्रेन से यात्रा कर मलयपुर स्थित एक कोचिंग सेंटर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाता था।संभावना जताई जा रही है कि ट्रेन पकड़ने के दौरान ही वह किसी ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई। मृतक का चेहरा बुरी तरह से चोटिल पाया गया। युवक की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इस संबंध में मलयपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विकास कुमार ने बताया कि घटना की सूचना पर गश्ती दल द्वारा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।घटना कि छानबीन कर न्यायोचित कारवाई की जाएगी ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।