विषैला जीव के काटने से नाबालिग बालक की मौत
नगर पंचायत अकबरनगर के वार्ड नंबर दस की घटना सोमवार की देर रात नाबालिग निकला
नगर पंचायत अकबरनगर क्षेत्र के वार्ड नंबर दस निवासी रुदल यादव के 16 वर्षीय पुत्र अंकित कुमार को किसी विषैले जीव ने काट लिया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार सोमवार की देर रात करीब 11 बजे बालक घर के बाहर शौच करने निकला था। इसी दौरान किसी विषैले जीव ने काट लिया। अंधेरा होने की वजह से बालक को पता नहीं चला कि किस जीव ने काटा है। बालक ने वापस घर लौटकर कुछ काट लेने की जानकारी अपने परिजनों को दी। कुछ देर बाद बालक की तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद परिजन बालक को गांव के ही विषहरी स्थान ले गए। जहां झाड़ फूंक कराया। बालक की तबीयत लगातार बिगड़ने के बाद परिजन उसे आनन-फानन मे अस्पताल ले गए। जहां बालक की मौत हो गई। बालक अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। पिता की कुछ वर्ष पहले ही मृत्यु हो गई थी। जिसके बाद अपने परिवार का भरण पोषण अंकित ही कर रहा था। मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी आसपास के ग्रामीण सहित थाना पुलिस को मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि बालक की मौत कैसे हुई। नगर पंचायत अकबरनगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दिए। उन्होंने बताया कि प्रावधान के तहत जो भी उपयुक्त होगा इसके तहत परिवार को मुआवजा राशि दिलाने के लिए पहल की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।