Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Bus Accident Claims Life of Biker in Maheshkhunt Two Injured

खगड़िया : बस की धक्के से बाइक सवार एक अधेड़ की मौत, दो घायल

महेशखूंट के गौछारी गांव के पास मंगलवार रात एक बस की टक्कर से बाइक सवार रघु शर्मा की मौत हो गई। घटना में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और स्थानीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 12 Feb 2025 05:35 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : बस की धक्के से बाइक सवार एक अधेड़ की मौत, दो घायल

महेशखूंट। एक प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के गौछारी गांव के पास मंगलवार की देर रात बस के धक्के से बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक महेशखूंट थाना क्षेत्र के समसपुर पंचायत के मंगा झिलोरिया गांव निवासी रमोतार शर्मा के पुत्र 45 रधु शर्मा बताया जा रहा है। वहीं घायल दो लोग जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के करना गांव निवासी बताया जा रहा है। घटना के बाद महेशखूंट पुलिस शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया ।ग्रामीण ध्रुव शर्मा ने बताया कि दो बाइक से चार लोग परबत्ता प्रखंड के करना गांव जा रहे थे। गौछारी एनएच 31 पर पूरब दिशा से आ रही बस ने दोनों बाइक में ठोकर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार रघु शर्मा की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वही दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सदर अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जिसका फिलहाल परिजनों द्वारा बेगूसराय में इलाज कराया जा रहा है। इधर थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया घटना की विस्तृत जानकारी ली जा रही है। वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। घटना पर जिला परिषद सदस्य चंदन कुमार व मुखिया मनेलाल ने दुख जताते हुए गोगरी सीओ से मृतक के आश्रित को अनुग्रह राशि देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें