जमुई: बाइक दुर्घटनाग्रस्त में दो मृतक युवक का शव पहुंचा घर
खैरा (जमुई) में बड़ी बाग पुल के समीप एक बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई। मृतकों के परिवारों में शोक का माहौल है। अमर नाथ गोस्वामी और मुनचुन गोस्वामी के निधन से उनके परिवारों पर आर्थिक संकट आ...
खैरा (जमुई)। खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर स्थित बड़ी बाग पुल के समीप बाईक दुर्घटनाग्रस्त के शिकार दो युवक का शव गोपालपुर पंचायत के गोझायडीह गांव में बुधवार की अहले सुबह पहुंचते ही गांव सन्नाटा छा गया। वहीं स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल होने लगा । मृतक की दोनों की पत्नी अपने पति के शव को देखकर बार बार अचेत हो रही थी। जबकि दोनों के बच्चे बच्चियां पापा पापा कहकर फफकर रो रही थी।मृतक अमर नाथ गोस्वामी की पत्नी संगीता देवी, 3 वर्षीय लड़की अंजू कुमारी और 2 वर्ष का लड़का ऋतिक कुमार दूसरा मृतक मुनचुन गोस्वामी की माता रामवती देवी, पत्नी गीता देवी, 5 वर्ष का लड़का रौनक कुमार और 3 साल का लड़का रोहन कुमार है। दोनों मृतक के चले जाने से स्वजनों पर काफी मुसीबत आ पड़ी है क्योंकि उक्त दोनों मृतक युवक पर ही जीविकोपार्जन का भार था। ये दोनों चले जाने के बाद परिवार का भरण पोषण और बच्चों की पढ़ाई लिखाई कैसे होगी यह सोच सोच कर परिवार के लोग रो बिलख रहे हैं। वहीं आस पास के समाजसेवी लोग मृतक के घर पहुंच कर ढांढस दे रहे । बताते चलें कि मंगलवार की दोपहर में बड़ी बाग पुल के समीप बाइक दुर्घटना में दो युवक की मौत एवं एक घायल हो गया था। बताते चलें कि गिद्धेश्वरजंगल में दो स्थान पर तीखा मोड है एक बड़ीबाग के निकट और दूसरा गिद्धेश्वर मंदिर के समीप उक्त घटनास्थल पर सड़क के सटे हुए लिप्टिस का पेड़ है जहां अक्सर दुर्घटना होती रहती है।अब तक इस स्थान पर दुर्घटना के बाद कई लोगों की जान जा चुकी है और कई लोग अपंग हो चुके हैं इलाके के समाजसेवी पेड़ को कटवाने की मांग कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।