Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Bike Accident Claims Life of Young Man in Sanokhar

पुलिस की गाड़ी को आता देख युवक ने तेज कर दी बाइक की स्पीड, मौत

सनोखर के मध्य विद्यालय सिलहन के समीप हुई घटना झारखंड-गझंडा की ओर से आ रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 15 Jan 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on

सनोखर थाना क्षेत्र के मध्य विद्यालय सिलहन स्कूल के समीप मंगलवार की दोपहर झारखंड-गझंडा की ओर से आ रही ट्रिपल लोड अनियंत्रित बाइक सड़क पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। मृतक युवक की पहचान तिलकपुर गांव निवासी कांति मंडल के पुत्र रवि मंडल (21) के रूप में हुई है। घायलों में उसी गांव में नाना के घर रह रहे धोरैया हिरम्मी गांव के मुकेश मंडल का पुत्र अक्षय कुमार (20) और खजुरिया गांव निवासी मुकेश सिंह का पुत्र छोटू कुमार (17) शामिल है। दोनों घायलों का इलाज कहलगांव के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तीनों युवक झारखंड की ओर से पल्सर बाइक से आ रहे थे। पीछे से सनोखर थाना की पुलिस गाड़ी भी आ रही थी। पुलिस की गाड़ी को पीछे से आता देख बाइक चालक, बाइक को लेकर तेजी से भागने लगा। इसी दौरान अनियंत्रित होकर बाइक बीच सड़क पर गिर गई। जिससे बाइक चला रहे युवक के सिर में गंभीर रूप चोट लग गई। इसके बाद पुलिस एवं ग्रामीणों की सहयोग से उसे झारखंड के महागामा सरकारी अस्पताल लेकर जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही रवि नें दम तोड़ दिया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजन रवि के शव को लेकर घर पहुंच गए। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। रवि तीन भाइयों में सबसे बड़ा था। वह अपने पिता के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता था और खेतीबाड़ी समाप्ति के बाद दिल्ली, पंजाब और गुजरात जाकर मेहनत मजदूरी का काम करता था। सनोखर थानाध्यक्ष रणतेज भारती ने बताया कि घटना की जानकारी है। मृतक के परिजन शव को लेकर थाना आएंगे तो पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें