खगड़िया : एनएच 107 पार करने के दौरान ट्रक की ठोकर से एक युवक की मौत, कोहराम
महेशखूंट थाना क्षेत्र में एनएच-107 पार करते समय राजधाम गांव के पास ट्रक की ठोकर से विजय कुमार की मौके पर मौत हो गई। वह अपने खाद की दुकान पर जा रहा था। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया, जबकि चालक फरार हो...
म्हेशखूंट,,एक प्रतिनिधि। महेशखूंट थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-107 पार करने के दौरान राजधाम गांव के पास बुधवार को ट्रक की ठोकर लगने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। मृत युवक छोटी झिकटिया गांव निवासी उमेश चौरसिया का 35 वर्षीय पुत्र विजय कुमार बताया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार युवक एनएच-107 पार कर अपने खाद की दुकान पर जा रहा रहा था। उसी समय उत्तर दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर पर महेशखूंट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया। वहीं चालक भागने में सफल रहा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इधर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार ने बताया कि ठोकर मारने वाला ट्रक को जब्त कर लिया गया है। परिजनों के लिखित आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।