Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Youth Dies After Milk Van Hits Bike in Gamharia

मधेपुरा : सड़क हादसे में बाइक चालक की मौत, एक जख्मी

गम्हरिया में एक मिल्क वैन की ठोकर से बाइक चालक मो. तौफिक (19) की मौके पर ही मौत हो गई। वह अपने साथी सोनू के साथ घैलाढ़ जा रहा था। दुर्घटना के बाद जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। चालक मौके से...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 14 Dec 2024 06:19 PM
share Share
Follow Us on

गम्हरिया। एक संवाददाता गम्हरिया-बैजनाथपुर सड़क पर फुलकाहा चौक के पास एक मिल्क वैन की ठोकर से घायल हुए बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक पर सवार एक युवक घायल हो गया। मृतक की पहचान सुपौल जिला के किशनपुर प्रखंड अंतर्गत थाढ़ी धाता वार्ड दो निवासी अब्दुल कुदुस का पुत्र मो. तौफिक (19)) के रूप में की गई। मृतक अपने साथी सोनू के साथ किसी घैलाढ़ गया था। वापस लौटने के दौरान फुलकाहा चौक के समीप मिल्क वैन से बाइक को ठोकर लग गयी। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के कारण बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। बाइक सवार जख्मी युवक को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद मिल्क वैन को लेकर चालक भाग निकला। हादसे के बाद मौके पर कुछ देर के लिए अफरा- तफरी की स्थिति हो गयी। घटना के बाद आसपास के लोग सड़क पर इकट्ठा हो गए। दुर्घटना के बाद गम्हरिया - बैजनाथपुर रोड पर जाम की समस्या खड़ी हो गयी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी गयी। परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्रभारी थाना अध्यक्ष कमलेश प्रसाद ने बताया कि मृतक के परिजनों के मौके पर पहुंचने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक के पिरजनों की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें