अररिया: ट्रक की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत
नरपतगंज में बुधवार सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दोनों युवक नेपाल के आंखा अस्पताल जा रहे थे। घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रक चालक को पकड़...
नरपतगंज (अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज-फारबिसगंज फोरलेन पर पंजरकट्टा गांव के समीप बुधवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार सवार दो युवकों को रौंद डाला। मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद आसपास से बड़ी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर नरपतगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर दोंनो युवकों के शव को कब्जे में लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज पहुंचाया। मृतकों में 38 वर्षीय अनिल कुमार मंडल सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड स्थित शालूकुंज राम बिशनपुर वार्ड नंबर पांच निवासी शिव प्रसाद मंडल का बेटा था। जबकि दूसरा मृतक 36 वर्षीय दिनेश कुमार मंडल सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड स्थित तीनटोलिया चिलोनी वार्ड नंबर 08 निवासी स्व. सुकुमार मंडल का बेटा था। घटना बुधवार सुबह करीब छह बजे की बताई गयी है। दोनो मृतक दूर के रिश्तेदार बताये गये हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की सुबह एक बाइक पर सवार दोनों युवक प्रतापगंज से इलाज के लिए नेपाल के आंखा अस्पताल जा रहे थे। जैसे ही बाइक नरपतगंज के पंजरकट्टा गांव के समीप पहुंची की एक तेज रफ्तार ट्रक पीछे से बाइक को रौंदते हुआ आगे बढ़ गया। इधर घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा ट्रक का पीछा कर कुछ दूरी पर पकड़ लिया। हालांकि ग्रामीणों की भीड़ देखते हुए ट्रक छोड़कर चालक चालक भाग निकला। घटना के बाद मृतक के गांव से बड़ी संख्या में परिजन एवं अन्य लोग वहां पहुंचे। इस संदर्भ में नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।