सुल्तानगंज में ट्रैक्टर की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, एक घायल
छठ को लेकर तीन बाइक सवार गंगा स्नान कर लौट रहे थे रेफरल अस्पताल
सुल्तानगंज(भागलपुर), निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज-तारापुर मार्ग पर शिवनंदनपुर पहली कठपुलवा के पास शनिवार की दोपहर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। वहीं एक घायल का भागलपुर के मायागंज अस्पताल में इलाज चल रहा है।
परिजनों ने बताया कि सभी लोग अपने रिश्तेदार अशियाचक नवीन टोला निवासी मिलन सिंह के यहां से छठ पर्व को लेकर आए थे। शनिवार की सुबह छठ को लेकर तीनों एक बाइक पर अजगैवीनाथ धाम से गंगा स्नान कर गंगाजल भरकर लौट रहे थे। इसी दौरान ईंट लदे ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में तीनों बुरी तरह जख्मी हो गए। ट्रैक्टर चालक घटना स्थल से फरार हो गया। मौके स्थानीय लोग इकट्ठा हो गए। सूचना पर पुलिस पहुंची और घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 19 वर्षीय प्रिंस कुमार, निवासी चननियां, संग्रामपुर मुंगेर को मृत घोषित कर दिया और दो 15 वर्षीय मंजीत कुमार निवासी अशियाचक नवीन टोला, सुल्तानगंज और 25 वर्षीय रूपेश कुमार निवासी खैरा, रजौन जिला बांका को भागलपुर रेफर कर दिया। जहां मायागंज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही रूपेश कुमार की मौत हो गई। जबकि मंजीत कुमार का इलाज मायागंज में हो रहा है।
बताया गया कि बाइक रूपेश चला रहा था। रूपेश अशियाचक नवीन टोला के मिलन सिंह का दामाद, प्रिंस कुमार भांजा और मंजीत कुमार पुत्र बताया जाता है। इधर दो मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।
डीएसपी सह थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि रुपेश कुमार और प्रिंस कुमार की मौत हो गई है। प्रिंस के शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। रूपेश को पोस्टमार्टम में भेजा जा रहा है। आवेदन आने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस ने ट्रैक्टर और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।