पूर्णिया: सड़क हादसा : बाइक सवार मामा-भांजा की मौत
कसबा एन एच 57 पर शुक्रवार को मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आकर मामा-भांजा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दोनों युवक मोटरसाइकिल से जा रहे थे जब तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अचानक कट कर दिया। दुर्घटना के बाद...
कसबा, एक संवाददाता। कसबा एन एच 57 फोरलेन मार्ग पर शुक्रवार को करीब 11 बजे ईट भट्ठा के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से मामा-भांजा की मौके पर ही मौत हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटर साईकिल सवार दोनों युवकों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। घटना के बाद एक लेन पर आधे घंटे जाम लग गया। सूचना पर कसबा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बीच सड़क से उठाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा। सड़क से दुघर्टनाग्रस्त वाहनों को हटाकर यातायात शुरू कराया गया। मृतकों में एक अमौर प्रखंड के धुरवेली पंचायत अंतर्गत वार्ड 16 के वार्ड सदस्य जहाना खातुन के 30 वर्षीय पुत्र मो. सद्दाम था, जबकि दूसरे की पहचान अमौर प्रखंड के बिशनपुर पंचायत अंतर्गत कासीबाड़ी निवासी 32 वर्षीय सरफराज के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में मामा-भांजा बताया जा रहा है। दोनों नयी अपाची मोटरसाईकिल से अपने अमौर स्थित घर से कसबा होते हुए पूर्णिया लाईन बाजार जा रहे थे। कसबा हीना ईट भट्ठा के पास तेज रफ्तार से मिट्टी लदे ट्रैक्टर के अचानक कट कर दूसरे लेन में जाने के कारण मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से जा टकराया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोटरसाईकिल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं मोटरसाईकिल पर सवार मामा-भांजा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। कसबा थानाध्यक्ष अजय कुमार अजनवी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। क्षतिग्रस्त मोटरसाईकिल एवं ट्रैक्टर को जब्त कर कसबा थाना लाया गया है। इधर घटना की सूचना पर मृतक के परिजन कसबा थाना पहुंच गये हैं। शव को देखकर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।