बांका : ट्रैक्टर से कुचलकर 14 वर्षीय छात्रा जख्मी, हालत नाजुक
बौंसी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में 14 वर्षीय छात्रा सीमा कुमारी को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। छात्रा को स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे रेफर...

बौंसी (बांका)। बौंसी थाना क्षेत्र के डैम रोड पर अचारज के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। कोचिंग जा रही 14 वर्षीय छात्रा ट्रैक्टर से कुचलकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल छात्रा की पहचान नया गांव निवासी बद्री मंडल की बेटी सीमा कुमारी के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कोचिंग के लिए जा रही थी, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। इस हादसे से इलाके में आक्रोश का माहौल है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ट्रैक्टर चालक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।