Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident in Bhagalpur E-Rickshaw Driver Dies After Collision with Havy Vehicle

हाईवा ने उड़ाए टोटो के परखच्चे, चालक की मौत

भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार की देर रात जीरोमाइल गोलंबर पर रांग साइड ने निकल

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 20 Jan 2025 02:04 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता रविवार की देर रात जीरोमाइल गोलंबर पर रांग साइड ने निकल रहे टोटो के परखच्चे हाइवा ने उड़ा दिए। टक्कर इतनी तेज थी कि टोटो का अगला हिस्सा उड़ गया और चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल लेकर चली गई। जहां डेड बॉडी का पोस्टमार्टम सोमवार को मेडिकल कॉलेज में होगा।

वहीं प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक गोलंबर को उल्टे साइड से टर्न लेते हुए विक्रमशिला पुल की तरफ जाने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान टोल प्लाजा की ओर से आ रही अज्ञात वाहन ने पहले उसे टक्कर मारी, फिर तेज रफ्तार से पीछे से आ रही हाइवा उसको ठोकते हुए निकल गया। इस दुर्घटना में टोटो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही जीरोमाइल और डायल 112 पुलिस पहुंची। जहां एक तरफ लाश को कब्जे में लेकर मायागंज अस्पताल भेज दिया। वहीं दूसरी तरफ टोटो को कब्जे में लेकर जीरोमाइल थाने भेज दिया गया। इस बाबत जीरोमाइल यानी औद्योगिक थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि दुर्घटना की जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं घटना के बाद सबौर की ओर से आने वाली वाहनों को रोक दिया गया था। करीब आधे घंटे तक वाहन रुक होने के बाद उन्हें फिर जाने की अनुमति मिली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें