अररिया : परीक्षा देने जा रही छात्रा की सड़क हादसे में मौत
अररिया में गोढ़ी चौक के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में 17 वर्षीय छात्रा पुष्पा कुमारी की मौत हो गई और उनके पिता घायल हो गए। छात्रा अररिया कॉलेज में परीक्षा देने...
अररिया, निज संवाददाता। अररिया-फारबिसगंज फोरलेन पर गोढ़ी चौक के समीप शुक्रवार को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से बाइक के पीछे बैठी छात्रा की मौत हो गई जबकि उनके पिता घायल हो गए। मृतका छात्रा की पहचान फारबिसगंज प्रखंड के अम्हारा पंचायत के वार्ड संख्या तीन बाधमारा निवासी मनोज कुमार मंडल की17 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी के रूप हुई है।अररिया कालेज अररिया बीए पार्ट टू की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मौत के बाद थोड़ी देर के लिए अररिया-फारबिसगंज फोरलेन स्थित गोढ़ी चौक जाम हो गया।हालांकि घटना की सूचना के बाद पहुंची नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और सड़क जाम हटाते हुए यातायात शुरू किया।मिली जानकारी के अनुसार छात्रा अपने पिता के साथ बाइक से अररिया कालेज अररिया स्थित परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रही थी।अररिया-फारबिसगंज फोरलेन ओर गोढ़ी चौक के समीप पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।इस हादसे में छात्रा पुष्पा कुमारी बाइक से गिरकर ट्रक के नीचे आ गयी और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हादसे व सड़क जाम की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर सड़क जाम समाप्त कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।