Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident Claims Life of Young Man in Khaira Family in Mourning

खैरा। सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

खैरा। थाना क्षेत्र के कुरबा - भिमाईन मुख्य मार्ग स्थित बेहरवा तरी मोंड खैरा। थाना क्षेत्र के कुरबा - भिमाईन मुख्य मार्ग स्थित बेहरवा तरी मोंड के सम

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 18 Nov 2024 05:10 PM
share Share
Follow Us on

खैरा। थाना क्षेत्र के कुरबा - भिमाईन मुख्य मार्ग स्थित बेहरवा तरी मोंड के समीप ससुराल जा रहे एक युवक की बाइक अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे गिर गया जिससे कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान सूरज कुमार 26 वर्षीय ,पिता रामदेव यादव रायपुरा पंचायत के हरियाडीह के रूप में हुई है । घटना देर रात की बताई जा रही है।सुबह स्थानीय लोगों के द्वारा इस घटना की सूचना खैरा थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद खैरा थाना के अवर निरीक्षक मधु कुमारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई।पुलिस युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया। युवक शादी शुदा था। युवक की मौत से परिजनों में मातम छा गया।स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। पत्नी सोनी देवी,माता छतनी देवी एक वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार,बहन दीपू ,बहन कबुतरी ,फूआ अनरवा देवी वहीं पत्नी सोनी देवी अचेत हो रही थी । घटना के बारे में मृतक के चचेरे भाई मुन्ना यादव ने बताया कि वह अपने घर हरियाडीह से ससुराल अगहारा जा रहा था।स्थानीय लोगो से पता चला कि एक्सीडेंट हो गया ।घटना कुड़वा इलाके के आगे भीमाइन के पास एक्सीडेंट हो गया। जाकर देखें तो वह मृत अवस्था में पड़ा हुआ था। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि शायद किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें