सड़क हादसे में छात्र सहित दो की मौत के बाद वाहन को चिह्वित करने में जुटी पुलिस
फॉलो अप मृतक के भाई के बयान पर अज्ञात वाहन और चालाक पर प्राथमिकी
सबौर, संवाददाता। बाईपास पर गुरुवार को बाइक से सेंट टेरेसा स्कूल से छात्र को लेकर आ रहे राजेंद्र नगर कॉलोनी लालूचक निवासी पवन कुमार पंडित उर्फ बबलू और इशाकचक थाना क्षेत्र के गायत्री मंदिर निवासी छात्र रक्षित वर्मा की अज्ञात ट्रक की टक्कर से मौत के बाद पुलिस अज्ञात वाहन व चालाक को चिह्नित करने में जुट गई है। मृतक के भाई के फर्द बयान पर पुलिस ने अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। घटनास्थल के आसपास सहित सड़क और टोल प्लाजा पर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घटना को लेकर पूछताछ भी की। इधर पवन कुमार पंडित उर्फ बबलू का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। जहां परिजन उसे पैतृक गांव नवगछिया के सुकटी बाजार गोपालापुर लेकर चले गए।
इस संबंध में लोदीपुर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार ने कहा कि मृतक के परिजन का फर्द बयान पर अज्ञात वाहन व ट्रक चालकों पर प्राथमिक की दर्ज किया गया है मामले की जांच कर ट्रक को चिह्नित किया जा रहा है।
दूसरी ओर घटनास्थल पर डायवर्जन को दुरुस्त कर दिया गया है। हर लोगों के जुबान पर चर्चा थी कि यदि पहले डायवर्जन को दुरुस्त कर दिया जाता तो शायद दुर्घटना नहीं घटती।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।