जमुई : इलाज के दौरान महिला की मौत
खैरा के पनभरवा गांव निवासी मीना देवी (45) की मौत जमुई के एक निजी क्लीनिक में इलाज के दौरान हो गई। रविवार को एक अज्ञात ट्रैक्टर ने ई रिक्शा को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गई। उनके पुत्र ने ट्रैक्टर...
खैरा । निज संवाददाता बिशनपुर पंचायत के पनभरवा गांव निवासी मिलो यादव की पत्नी मीना देवी 45 वर्षीय की मौत इलाज के दौरान जमुई के एक निजी क्लीनिक में हो गई । मौत की खबर सुनकर स्वजनों में कोहराम मच गया। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है। बताते चलें कि रविवार के देर शाम खैरा-गरही मुख्य मार्ग पर स्थित गिद्धेश्वर मंदिर के समीप एक अज्ञात ट्रैक्टर ई रिक्शा चालक को ठोकर मारकर फरार हो गया जिसमें ई रिक्शा पर बैठी उक्त महिला मीना देवी घायल हो गई थी। स्थानीय पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा महिला को एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था जहां उसकी मौत हो गई । वहीं मृतक महिला के पुत्र ने गरही थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात ट्रैक्टर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि मेरी मां इलाज के लिए खैरा बाजार डॉक्टर के पास गई थी। लौटने के क्रम में गिद्धेश्वर मंदिर के समीप ललदैया की ओर से आ रही तेज गति से एक ट्रैक्टर ने ई रिक्शा वाहन में ठोकर मार दिया जिसमें मेरी मां घायल हो गई। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।