Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTragic Accident 62-Year-Old Man Dies After Being Struck by Dairy Pickup in Sikandra

जमुई : डेयरी दूध लदे पिकअप के बैक करने के चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज सरस्वती मंदिर के समीप शनिवार की

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 5 April 2025 06:22 PM
share Share
Follow Us on
जमुई : डेयरी दूध लदे पिकअप के बैक करने के चपेट में आने से वृद्ध की मौत

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि सिकंदरा थाना क्षेत्र के मिर्जागंज सरस्वती मंदिर के समीप शनिवार की सुबह करीब 5:00 डेयरी दूध लदे पिकअप बैक करने के दौरान चपेट में आने से एक 62 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की पहचान मिर्जागंज गांव निवासी विजय कुमार सिंह पिता स्वर्गीय चंद्रिका सिंह के रूप में की गई। मौके से चालक पिकअप छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के मुताबिक मृतक विजय कुमार सिंह सुबह करीब 6:00 बजे अपने पुराने मकान से टहलते हुए सरस्वती मंदिर के समीप निर्माणाधीन मकान के पास जा रहे थे। इसी क्रम में दुध लदे पिकअप पर चालक बैठते ही गाड़ी पीछे करने लगा जिससे ठोकर लगते ही विजय कुमार सिंह जमीन पर नीचे गिर गए और पिकअप का चक्का उनके सीने पर चढ़ गया। जिससे मौके पर उनकी मौत हो गई। पिकअप चालक पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ लग गई। पता लगा कि मिर्जागंज निवासी पिकअप मालिक शत्रुघ्न राम खुद गाड़ी चला रहा था। फिलहाल चालक शत्रुघ्न राम फरार है। घटना की सूचना मिलने ही मौके पर पहुंचे पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें