Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Management for Prime Minister s Program in Bhagalpur Special Routes and Security Measures

विक्रमशिला पुल पर नहीं चलेंगे ऑटो, टोटो और मालवाहक वाहन

हवाई अड्डा के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों की इंट्री बैन रहेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 24 Feb 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
विक्रमशिला पुल पर नहीं चलेंगे ऑटो, टोटो और मालवाहक वाहन

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधामंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर सोमवार को ट्रैफिक पुलिस ने कई चरणों में यातायात रूट तैयार किया है। विक्रमशिला पुल पर ऑटो, टोटो और भारी मालवाहक गाड़ियों का परिचालन दिनभर के लिए बंद रहेगा। शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव की गई है। शहर के चारों ओर लगभग 10 हजार से अधिक छोटे-बड़े वाहनों का आवागमन होगा। साथ ही साथ शहर में 3.50 लाख लोगों की अतिरिक्त भीड़ रहेगी। ट्रैफिक प्लान को लेकर डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने लोगों से अपील की है कि जिला प्रशासन द्वारा ट्रैफिक को लेकर जो प्लान निर्धारित किए गए हैं, उसका पालन करें। कार्यक्रम में आने वाले लोग जो शहरी क्षेत्र से बाहर दूसरे जिले से आएंगे, उनके लिए अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की गई है। लोग वहीं पर गाड़ी पार्क करेंगे।

हवाई अड्डा के चारों ओर एक किलोमीटर के दायरे में वाहनों की एंट्री बैन रहेगी। शहर में प्रवेश करने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों के लिए वैकल्पिक मार्ग दिया गया है, जिसके सहारे वह शहर में प्रवेश करेंगे। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर 4000 से अधिक सुरक्षा बलों को ड्यूटी में लगाया गया है। ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि सिर्फ यातायात व्यवस्था संभालने को लेकर 300 जवान और पुलिस अधिकारी सोमवार को शहर के विभिन्न चौक-चौराहों सहित अन्य जगहों पर रहेंगे। उन्होंने बताया कि मैट्रिक और सीबीएसई की परीक्षा को देखते हुए परीक्षार्थियों से निवेदन है कि वह समय से पूर्व ही अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें।

समय से पहले पहुंचें परीक्षा केंद्र

जिला प्रशासन ने सभी चौक-चौराहों पर तैनात पुलिसकर्मियों और मजिस्ट्रेट को यह निर्देश दिया है कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में कोई दिक्कत न हो, इसका ख्याल रखेंगे। जिला प्रशासन हर तरह से परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करेगा। परिक्षार्थियों को किसी भी तरह की कोई विशेष परेशानी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में नहीं हो, इसका ध्यान रखना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें