सड़क चौड़ीकरण के कारण एक घंटे लगा जाम
सबौर, संवाददाता। सबौर एनएच 80 सड़क पर ब्लॉक चौक से लेकर हाई स्कूल चौक तक
सबौर एनएच 80 सड़क पर ब्लॉक चौक से लेकर हाई स्कूल चौक तक मंगलवार को जाम लग गया। जाम का कारण सबौर एनएच 80 का चौड़ीकरण निर्माण कार्य, जो खानकित्ता चौक पर किया जा रहा था। जिसके कारण सड़क वन-वे की गई थी और निर्माण कार्य के कारण सड़क संकरी हो गई। जिसके कारण दोनों तरफ से आवागमन कर रहे हैं भारी वाहन के कारण जाम लग गया। जाम लगभग एक घंटे से अधिक समय तक लगा रहा। जिसके कारण स्थानीय लोगों के साथ-साथ कहलगांव से भागलपुर की ओर आवागमन करने वाले वाहनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम की सूचना मिलने पर सबौर पुलिस ने जाम को हटाने में अपनी तत्परता दिखाई। पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास तीनपहिया गाड़ी खड़े रहने के कारण भी जाम लग रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।