स्टेशन चौक और बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास लगा जाम
भागलपुर में धनतेरस के एक दिन बाद बुधवार को स्टेशन चौक और बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के पास 10-20 मिनट का जाम लगा। यातायात के सिपाहियों ने जाम को नियंत्रित किया। बाजार में शाम को भीड़ बढ़ गई। ट्रैफिक डीएसपी...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 Oct 2024 11:41 PM
भागलपुर। धनतेरस के एक दिन बाद बुधवार को भी दोपहर एक से तीन बजे के बीच स्टेशन चौक और बड़ी पोस्ट ऑफिस चौक के समीप 10-20 मिनट के लिए जाम लगा। हालांकि ड्यूटी पर तैनात यातायात के सिपाहियों ने जाम को कंट्रोल कर लिया। शाम के समय कुछ दुकानों में भीड़ देखी जा रही थी। दो दिनों से खलीफाबाग चौक पर यातायात पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार सिंह स्वयं जाम को लेकर मॉनिटरिंग कर रहे हैं। शाम के समय बाजार में भीड़ अधिक थी। ट्रैफिक डीएसपी ने कहा कि काली पूजा विसर्जन तक पुलिस को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।