Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTraffic Jam Disrupts Intermediate Exams in Kahalgaon Bihar

परीक्षा समाप्त होते ही शहर में दो घंटे लगा जाम

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव शहर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 5 Feb 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
परीक्षा समाप्त होते ही शहर में दो घंटे लगा जाम

कहलगांव शहर में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट की परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को प्रथम पाली की परीक्षा समाप्त होने के साथ ही पूरा शहर भीषण जाम की चपेट में आ गया। जाम होने की वजह से परीक्षार्थियों को केंद्र से वापस लौटने और दूसरी पाली के परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पहुंचने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। एनएच 80 पर जाम के कारण शहर की सभी सहायक सड़क पर भी जाम का असर देखा गया। भारी वाहनों के प्रवेश की वजह से कहलगांव शहर में रुक-रुक कर जाम लगने का सिलसिला जारी रहा। लगभग दो घंटे तक पूरे शहर में जाम लगा रहा। मालूम हो कि पूरे अनुमंडल क्षेत्र से करीब 5000 छात्रा परीक्षार्थियों के आगमन और उतने ही अभिभावकों की संख्या होने की वजह से शहर में गतिविधि बढ़ गई है। कहलगांव थानाध्यक्ष अतुलेश सिंह ने बताया कि रसलपुर थाना नो इंट्री की क्षेत्र में है। परीक्षा को लेकर भारी वाहनों पर नो एंट्री लगाने के लिए कहा गया है। लेकिन गाड़ी को छोड़ दिया जाता है। भारी वाहनों के प्रवेश होते ही जाम लग जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें