सबौर ब्लॉक चौक पर ट्रक खराब, लगता रहा जाम
सबौर, संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सबौर एनएच 80 सड़क मार्ग पर ब्लॉक चौक पर सोमवार
प्रखंड क्षेत्र के सबौर एनएच 80 सड़क मार्ग पर ब्लॉक चौक पर सोमवार की दोपहर बाद कहलगांव की तरफ से फ्लाई ऐश ओवरलोड हाईवे ट्रक खराब हो गया। बीच सड़क पर ही ट्रक खराब हो जाने के कारण दोनों तरफ से भारी और हल्के वाहन के आवागमन करने में बाधा पहुंचने लगी। जिसके कारण रुक-रुक कर जाम लगने लगा। जाम के कारण कहलगांव की तरफ से आ रही मरीज को लेकर एंबुलेंस गाड़ी लगभग एक घंटे तक जाम मे फंसी रही। हालांकि एंबुलेंस चालक ने किसी तरह से वाहन को जाम से निकाला। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि ट्रक को सड़क से ठीक करवाकर हटवाया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।