अररिया: जोगबनी-सिलीगुड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस के साथ सौतेलापन के व्यवहार का आरोप, लोगों में आक्रोश
फारबिसगंज में निर्माणाधीन अररिया-ठाकुरगंज रेललाइन के चलते 25 से 30 नवंबर तक जोगबनी से सिलीगुड़ी के बीच चलने वाली 15723-24 इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन ने इसे...
फारबिसगंज, एक संवाददाता। निर्माणाधीन अररिया-ठाकुरगंज नई रेललाइन के अंतर्गत पडने वाले अररिया शहर के टोल प्लाजा के समीप बने एक ओर नये रेल स्टेशन रहमतपुर स्टेशन को अररिया कोर्ट से जोड़ने के लिए नन इंटरलॉकिंग कार्यो के कारण लिए गए ट्रैफिक ब्लॉक की बात तो समझ में आती है। परंतु इसमें आगामी 25 नवंबर से 30 नवंबर तक जोगबनी से सिलीगुड़ी टाउन के बीच परिचालित होने वाली 15723- 24 इंटरसिटी एक्सप्रेस को निरस्त किया जाना समझ से परे है। इस संदर्भ में बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बच्छराज राखोचा एवं इंडो-नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के संयोजक विनोद सरावगी का कहना है कि इस ट्रेन का अररिया कोर्ट स्टेशन पर वैसे भी ठहराव नहीं है, और फिर वहां से यह सुबह 6:20 बजे पूर्णिया की ओर चली जाती है, जबकि वापसी में भी यह ट्रेन अररिया कोर्ट में बिना रुके रात्रि 10.:41 बजे फारबिसगंज की ओर चली जाती है। गौरतलब है कि इस रेलखंड पर चलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस एवं चित्तपुर एक्सप्रेस का परिचालन यथावत रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।