Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTraditional Observance of 55th Death Anniversary of Shanti Baba in Kahalgaon

शांति बाबा पहाड़ पर हजारों अनुयायियों ने किया प्रसाद ग्रहण

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव स्थित उत्तरवाहिनी गंगा के बीच स्थित शांति धाम पहाड़ी पर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 17 Nov 2024 02:03 AM
share Share

कहलगांव स्थित उत्तरवाहिनी गंगा के बीच स्थित शांति धाम पहाड़ी पर ब्रह्मलीन शांति बाबा की 55वीं पुण्यतिथि का पारंपरिक तरीके से कार्यक्रम हुआ। शनिवार की सुबह से ही शांति धाम में हर-हर गंगे और जय शांति बाबा के जयकारे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया था। बाबा की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शहर-गांव के अलावा देश-विदेश से भी भक्त बड़ी संख्या में पहुंचे थे। गंगा में तेज प्रवाह के कारण नौका सेवा पर प्रतिबंध होने के बावजूद श्रद्धालु प्राइवेट नावों से हजारों की संख्या में शांति धाम पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किए। दिन के 12 के बाद मुख्य पुजारी केदार बाबा ने पहाड़ी पर मौजूद शिष्यों से ऐसे श्रद्धालुओं को रोकने का आग्रह किया, साथ ही एसडीपीओ शिवानंद सिंह से फोन पर तट पर सुरक्षा बढ़ाने का अनुरोध किया। चोरी छिपे तरीके से तीन पहाड़ पर गए श्रद्धालुओं को भी प्रसाद ग्रहण कराया गया और बड़ी नावों के माध्यम से गंगा तट पर वापस भेजा गया। वहीं, गंगा तट पर स्थित राज घाट पर करीब 25,000 महिला, पुरुष और बच्चों ने महाप्रसाद के रूप में खिचड़ी, चने की घुघनी और हलवा ग्रहण किया।

मुख्य पुजारी केदार बाबा के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना, आरती और हवन देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर देर शाम गंगा मैया की भव्य आरती और दीपदान का आयोजन किया गया। पटना हाईकोर्ट के न्यायाधीश ने परिवार सहित महाप्रसाद ग्रहण किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें