ओवरटेक करने में हाईवा ने ट्रैक्टर में मारी ठोकर
ट्रैक्टर हुआ अनियंत्रित, बाइक को किया क्षतिग्रस्त घटना में ट्रैक्टर चालक का बांया पैर टूट

नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर बायपास मोड़ के आगे बुधवार सुबह 10 बजे हाईवा ने ओवरटेक करने के दौरान ट्रैक्टर में ठोकर मार दी। इससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बायपास किनारे खड़ी बाइक से टकरा गया। इसमें बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं बायपास किनारे मोटरसाइकिल खड़ी कर पेशाब कर रहे युवक की जान बाल-बाल बच गई। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो अकबरनगर की तरफ से तेज रफ्तार में एक हाईवा आ रहा था। जो ईंट लदे ट्रैक्टर को लगातार ओवरटेक कर रहा था। इस कारण दोनों बड़े वाहन टकरा गए। घटना में ट्रैक्टर चालक का बांया पैर टूट गया। मधुसूदनपुर थानेदार ने बताया कि तीनों वाहनों को जब्त किया गया है। ट्रैक्टर चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लिखित शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।