Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTop Performers in Intermediate 2023-25 Science and Commerce Toppers from Bihar

नौ जिला टॉपर्स में से छह दूसरे जिलों के रहने वाले

इंटरमीडिएट 2023-25 सत्र का परीक्षाफल आ चुका है। भागलपुर के छात्र मोहित राज साइंस टॉपर बने, जबकि कॉमर्स टॉपर कोमल कुमारी हैं। जिले के बाहर से कई छात्र भी टॉप थ्री में शामिल हैं। अन्य टॉपर्स में अभिजीत...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 25 March 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
नौ जिला टॉपर्स में से छह दूसरे जिलों के रहने वाले

खास बातें - साइंस टॉपर व कॉमर्स टॉपर-सेकेंड स्थान पाने वाले जिले के परीक्षार्थी

- जिला टॉप थ्री की लिस्ट में झारखंड के दुमका जिले की भी एक छात्रा

भागलपुर, वरीय संवाददाता

इंटरमीडिएट 2023-25 सत्र का परीक्षाफल आ चुका है। तीनों संकायों में टॉप थ्री यानी नौ परीक्षार्थियों में से सात भागलपुर से बाहर दूसरे जिले के हैं, जबकि महज तीन मूलरूप से जिले के रहने वाले हैं। इनमें दो छात्र और एक छात्रा शामिल है। साइंस टॉपर मोहित राज शहर के साहेबगंज स्थित रामदुलारपुर, कॉमर्स संकाय की जिला टॉपर कोमल कुमारी जिले के गोपालपुर प्रखंड की धरहरा पंचायत की रहने वाली है। वहीं कॉमर्स संकाय में दूसरा स्थान पाने वाले अंकित कुमार शहर के खरमनचक के रहने वाले हैं। वहीं अलग-अलग संकाय के बाकी सात जिला टॉपर्स भागलपुर जिले से बाहर दूसरे जिले के रहने वाले हैं। ये सभी भागलपुर में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। इनमें कॉमर्स संकाय के गौरव कुमार बांका जिले के अमरपुर प्रखंड स्थित डुमरामा के रहने वाले हैं। आर्ट्स संकाय के टॉपर अभिजीत सावंत मुंगेर जिले के खड़गपुर अंतर्गत रतैठा निवासी, शिवानी कुमारी बांका जिले के अमरपुर प्रखंड अंतर्गत गंगापुर और अंशू कुमार अररिया जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत कलावती नगर के रहने वाले हैं। साइंस संकाय की सेंकेंड जिला टॉपर श्वेता कुमारी झारखंड के दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत नावाडीह की तो तीसरे स्थान पर रहने वाले दिलराज प्रसाद शर्मा खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के रहने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें