Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरToday Eid will be tight security appeal to follow the rules of lockdown

आज ईद पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील

शुक्रवार को ईद के मौके पर संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल की रहेगी तैनाती ...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 14 May 2021 03:33 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता

शुक्रवार को ईद के मौके पर जिले में कड़ी सुरक्षा रहेगी। शहर में स्थित संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। इसको लेकर एसएसपी निताशा गुड़िया ने चिन्हित जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया। जिले के ग्रामीण इलाकों में भी सुरक्षा का खास ध्यान रखने के लिए थानाध्यक्षों को निर्देश दिया गया है।

शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से एसएसपी ने की अपील

ईद के मौके पर घरों से ही नमाज अदा करने और लॉकडाउन के नियमों का पालन करने को लेकर एसएसपी ने शांति समिति के सदस्यों के माध्यम से लोगों से अपील की है। एसएसपी निताशा गुड़िया ने बताया कि लॉकडाउन को लेकर दिये गये निर्देश का सभी को पालन करना चाहिए। सरकार के निर्देश का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। शहर में तातारपुर के विभिन्न इलाकों के अलावा मोजाहिदपुर, नाथनगर, हबीबपुर आदि इलाकों में विशेष सुरक्षा रहेगी।

बॉक्स

निकाला फ्लैग मार्च, शांति बनाये रखने की अपील

ईद को लेकर गुरुवार को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने फ्लैग मार्च निकाला। पुलिसलाइन से एएसपी सिटी पूरन झा के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जो शहर के सभी थाना क्षेत्रों से होकर गुजरा। सदर एसडीएम भी फ्लैग मार्च में शामिल हुए। शहर के सभी थानों के थानाध्यक्ष इस दौरान मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के सभी प्रमुख मस्जिद में धार्मिक गुरु से भी संपर्क कर उनसे अपील की गयी कि वे लोगों से घर पर ही ईद की नमाज अदा करने की अपील करें।

वर्जन

ईद के दौरान शांति व्यवस्था बनी रहे इसको लेकर शांति समिति के सदस्यों से बात कर लाेगों से अपील की गयी है और कहा गया है कि लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए ईद मनाई जाये। संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारी और जवानों की तैनाती रहेगी। लॉकडाउन के नियमों को तोड़ने पर कार्रवाई होगी।

- निताशा गुड़िया, एसएसपी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें