स्कूलों के समीप मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश
भागलपुर में शैक्षणिक संस्थानों के समीप तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग के उप निदेशक नीरज कुमार ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।...
भागलपुर, वरीय संवाददाता शैक्षणिक संस्थानों के समीप तंबाकू व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर अब अनिवार्य रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक नीरज कुमार ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उप निदेशक ने जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के समीप इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, आयात-निर्यात, परिवहन-बिक्री, वितरण व भंडारण तथा विज्ञापन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं व आम लोगों को नशे से होने वाली हानि को लेकर जागरूक किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।