Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTobacco and Substance Sale Ban Near Educational Institutions in Bhagalpur

स्कूलों के समीप मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक लगाने का निर्देश

भागलपुर में शैक्षणिक संस्थानों के समीप तंबाकू और अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। शिक्षा विभाग के उप निदेशक नीरज कुमार ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिए हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता शैक्षणिक संस्थानों के समीप तंबाकू व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री पर अब अनिवार्य रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। इसको लेकर शिक्षा विभाग के प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक नीरज कुमार ने भागलपुर समेत सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है। उप निदेशक ने जनस्वास्थ्य की सुरक्षा को देखते हुए राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थानों के समीप इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के उत्पादन, आयात-निर्यात, परिवहन-बिक्री, वितरण व भंडारण तथा विज्ञापन पर भी तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश दिया है। इसको लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है। जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने बताया कि छात्र-छात्राओं व आम लोगों को नशे से होने वाली हानि को लेकर जागरूक किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें