Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTNB College Launches 7-Day Special Camp for NSS Volunteers in Bhagalpur

टीएनबी में सात दिवसीय रासेयो के विशेष शिविर का हुआ आगाज

भागलपुर के टीएनबी कॉलेज में रासेयो का सात दिवसीय विशेष शिविर शुरू हुआ। इस शिविर में 160 स्वयंसेवकों का पंजीकरण हुआ। प्राचार्य प्रो. एसएन पांडे ने शिविर के प्रभारी डॉ. चंदन कुमार और अन्य सदस्यों का नाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
टीएनबी में सात दिवसीय रासेयो के विशेष शिविर का हुआ आगाज

भागलपुर, वरीय संवाददाता टीएनबी कॉलेज में रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का आगाज गुरुवार को हो गया। इस मौके पर महाविद्यालय रासेयो के तीनों इकाइयों के करीब 160 स्वयंसेवकों का पंजीकरण किया गया। महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो. एसएन पांडे ने इस मौके पर कहा कि विशेष शिविर के प्रभारी रासेयो के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. चंदन कुमार, डॉ. अजीत कुमार, डॉ. श्वेता पाठक, डॉ. जैनेंद्र कुमार रहेंगे। शिविर का समापन एक मार्च को होगा। वहीं शिविर के सफल संचालन के लिए स्वयंसेवकों की अलग-अलग टीम बनाई गई है। जिसमें ऋषभ कुमार, शिवम कुमार, शिव रंजन कुमार, विष्णु दास, लक्ष्मण कुमार, नावेद अंसारी, दीपू कुमार, आयुष राणा, आनंद कुमार, आयुष यादव, सुमित कुमार, दिलखुश कुमार, राधिका कुमारी, संध्या प्रिय, निधि प्रिय आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें