एमलिस और बीलिस सेमेस्टर-1 का परीक्षा कार्यक्रम जारी
भागलपुर, टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (एमलिस) और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस) सेमेस्टर-1 का परीक्षा कार्यक्रम जारी किया है। दोनों परीक्षाएं एक पाली में 11:00 बजे से 2:00...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के परीक्षा विभाग ने मास्टर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (एमलिस) सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24) और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस (बीलिस) सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24) का परीक्षा कार्यक्रम सोमवार को जारी कर दिया है। दोनों ही परीक्षाएं एक पाली में दिन के 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा का केंद्र पीजी अंग्रेजी विभाग को बनाया गया है। वहां की हेड ही केंद्राधीक्षक की भूमिका में होगी। परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने इससे जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी है।
एमलिस सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24)
तिथि : पेपर
दो मई : एम-101
पांच मई : एम-102
आठ मई : एम-103
13 मई : एम-104
बीलिस सेमेस्टर-1 (सत्र : 2023-24)
तिथि : पेपर
तीन मई : बी-101
सात मई : बी-102
10 मई : बी-103
14 मई : बी-104
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।