शिक्षिकाएं जगाएंगी छात्राओं में क्रिकेट के प्रति रुचि
16 जनवरी को वीसी इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच होगा मैच 2 फरवरी को
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में महिला क्रिकेट को बढ़ावा देने की कवायद शुरू होगी। इसकी शुरुआत महिला शिक्षिकाओं के क्रिकेट मैच से होगा। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल के निर्देशन में क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने प्रक्रिया की है। डॉ. जायसवाल ने बताया कि टीएमबीयू की सभी शिक्षिकाओं से अनुरोध किया गया है कि वे लोग क्रिकेट के दोस्ताना मैच खेलने के लिए आगे आएं। इसके लिए उन्होंने सभी को सूचना भेजी है। 16 जनवरी को इस मैच का आयोजन होना है। सचिव ने बताया कि यदि दो टीमों के लायक शिक्षिकाओं की संख्या होगी तो पूरी टीम के साथ मैच होगा। अन्यथा जितनी महिला शिक्षक रुचि दिखाएंगी तो उसी हिसाब से निर्धारित ओवरों का मैच कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी कॉलेज से महिला क्रिकेट को लेकर इंट्री नहीं आई थी। शिक्षिकाओं के क्रिकेट मैच से कॉलेजों और विवि के विभाग में प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि छात्राएं क्रिकेट के लिए आगे आएं। टीम तैयार होने के बाद इस वर्ष ईस्ट जोन क्रिकेट में महिला टीम को भेजा जाएगा।
16 होगा वीसी इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच मैच
टीएमबीयू के स्टेडियम में 16 जनवरी को वीसी इलेवन और प्रेस इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा। कुलपति के निर्देश पर दोनों टीमों के बीच दोस्ताना मैच होगा। इसके लिए सभी को सूचना दी गई है। यह मैच 30 ओवरों का होगा। खेल सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 2 फरवरी को टीएमबीयू के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के बीच दोस्ताना क्रिकेट मैच का आयोजन किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।