Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMU s First Academic Senate Meeting Scheduled for November 15 with Governor s Presence

15 नवंबर को टीएमबीयू का होगा एकेडमिक सीनेट, शुरू हुई तैयारी

फोटो है : 14 नवंबर को भी स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे कुलपति दो दिनों के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 29 Oct 2024 01:37 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू का पहला एकेडमिक सीनेट 15 नवंबर को आयोजित होगा। इसके लिए टीएमबीयू प्रशासन को राजभवन का आदेश मिल गया है। इस बैठक में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर मौजूद रहेंगे। बैठक के आयोजन को लेकर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि बैठक का आयोजन एसएम कॉलेज में होगा। उन्होंने कहा कि बैठक की तैयारी को लेकर जल्द ही एसएम कॉलेज जाकर वहां का जायजा लिया जाएगा। उन्होंने सीनेट की बैठक को लेकर संबंधित विभाग के साथ अपने आवासीय कार्यालय में बैठक की है।

वहीं कुलाधिपति का 14 नवंबर को भी टीएमबीयू परिसर में कार्यक्रम है। वे परिसर में तैयार खेलो इंडिया के तहत बने नवनिर्मित इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। इसकी तैयारियों की समीक्षा के लिए सोमवार को सीनेट हॉल में बैठक हुई। कुलपति की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान कार्यक्रम के लिए बनाई गई। सभी कमेटियों के सदस्य मौजूद थे। इस दौरान कुलपति ने बारी-बारी से सभी कमेटियों के अनुमानित खर्च का ब्यौरा प्रस्तुत करने को कहा। इस दौरान सबसे पहले स्टेडियम में नए सामानों की खरीद को लेकर चर्चा हुई। खेल बजट में कुछ संशोधन किया गया।

कुलपति ने कहा कि हर दिन कमेटी के सदस्य आपस में बैठक करें। साथ ही किसी भी तरह की दिक्कत होने पर अपने कमेटी के संयोजक को बताएं। उन्होंने कमेटी संयोजकों से कहा है कि वे संबंधित पदाधिकारी को समस्या होने पर रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर के लिए एनसीसी को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि हैलीपैड पर जिला प्रशासन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर की व्यवस्था होगी, लेकिन विवि परिसर में एनसीसी कैडेट ऑनर देंगे।

मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज का वेतन स्थगित:

बैठक में मारवाड़ी कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज मौजूद नहीं थे। उनके बारे में कॉलेज के कर्मी ने बया कि वे अवकाश पर हैं। इस बात पर कुलपति का नाराज हो गए। उन्होंने कहा कि जब अवकाश स्थगित किया गया है तो बिना कुलपति के अनुमति वे कैसे जा सकते हैं। इसके बाद उन्होंने एफओ को निर्देश दिया कि वे कॉलेज के प्रोफेसर इंचार्ज का एक दिन का वेतन अगले आदेश तक स्थगित कर दें।

बैठक में मंच पर डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार, एफए दिलीप कुमार, प्रॉक्टर डॉ. अर्चना साह, एफओ ब्रजकिशोर प्रसाद, डॉ. अशोक कुमार ठाकुर, डॉ. संजीव कुमार सिन्हा, सीनेटर डॉ. सुप्रिया शालिनी, डॉ. नवोदिता प्रियदर्शी, डॉ. प्रत्याशा त्रिपाठी, प्रज्ञा राय, डॉ. नीलम महतो, डॉ. संजय कुमार जायसवाल, डॉ. राहुल कुमार, डॉ. एसएन पांडेय, डॉ. अमरकांत सिंह, डॉ. दीपक कुमार दिनकर, डॉ. अनिल कुमार, विजय कुमार मिश्रा, असीम कुमार समेत सभी कमेटी सदस्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें