हर सेमेस्टर विद्यार्थियों को मिलेगा अंक पत्र, फार्मेट तैयार
एकेडमिक सीनेट में भी पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष ने उठाया था मुद्दा सभी डीन की
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में स्नातक के प्रत्येक सेमेस्टर के बाद विद्यार्थियों को अंक पत्र दिया जाएगा। इसके लिए विवि में डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार समेत अन्य डीन ने निर्णय ले लिया है। विद्यार्थियों को जो अंक पत्र दिया जाएगा। उसका फार्मेट तैयार कर लिया गया है। इसे लेकर पिछले माह अक्टूबर में ही डीन के साथ बैठक की गई थी। उसमें ही कई निर्णय लिए गए थे। इसके बाद अब फार्मेट बनाकर तैयार कर लिया गया है, ताकि उस पर सहमति के बाद आगे की प्रक्रिया के लिए मार्क्सशीट उपलब्ध कराया जा सके। डीएसडब्ल्यू ने कहा कि जो अंक पत्र तैयार किया गया है। उसमें सभी विषयों को कटेगरी वाइज शामिल किया गया है। उसके फार्मेट में सारी सूचनाएं समाहित की गई हैं, ताकि विद्यार्थियों को अपने विषय से संबंधित सारी सूचनाएं आसानी से मिल सके। दरअसल, यह मामला 21 नवंबर को आयोजित एकेडमिक सीनेट की बैठक में भी उठाया गया था। छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जयप्रीत मिश्रा ने कुलाधिपति के समक्ष यह मामला जोरदार तरीके से उठाते हुए कहा था कि यह विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इस कारण भी विवि अब इस मामले में तेजी दिखा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।