Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Team Honored with Certificates for National Camp Participation in Rajkot

राजकोट से लौटी एनएसस की टीम को कुलपति ने दिया प्रमाणपत्र

भागलपुर की टीएमबीयू की 21 सदस्यीय टीम को कुलपति ने प्रमाणपत्र प्रदान किया। टीम ने गुजरात के राजकोट में आयोजित रासेयो के राष्ट्रीय शिविर में भाग लिया था। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि इस टीम ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 10 Jan 2025 01:20 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता राजकोट से लौटी टीएमबीयू की 21 सदस्यीय टीम को कुलपति ने गुरुवार को प्रमाणपत्र प्रदान किया। टीम ने गुजरात के राजकोट में बीते 28 दिसंबर से पांच जनवरी के बीच आयोजित रासेयो के राष्ट्रीय शिविर में भाग लिया था। टीम में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शैलेश मिश्र, व्योम कुमार, सुमित कुमार, भरत कुमार, गिरीश कुमार झा, राज किशोर, कुणाल कुमार, आकाश कुमार, मयंक झा, हरिओम कुमार, गोविंद कुमार, निक्की आनन्द, दिलखुश कुमार, मयंक चौधरी, अभिषेक कुमार, अभिषेक कुमार, रामवीर कुमार, श्यामल शर्मा, मिथिलेश कुमार साह, प्रणव कुमार, दुर्गेश कुमार शामिल रहे। इस मौके पर कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि टीम में शामिल लोगों ने राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय का मान बढ़ाया है। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. राहुल कुमार एवं स्वयंसेवक शुभम कुमार मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें