टीएमबीयू की छवि धूमिल कर रहे चार वेबसाइट पर चिह्नित
गलत सूचना से विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति कार्रवाई के लिए पुलिस को लिखा जाएगा
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के नाम पर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर चार वेबसाइट चल रहे हैं। जो गलत सूचनाएं देकर विद्यार्थियों में भ्रम की स्थिति पैदा कर रहे हैं। साथ ही वे लोग टीएमबीयू की छवि धूमिल कर रहे हैं। उन वेबसाइट को चिह्नित कर टीएमबीयू कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। जिन वेबसाइट को चिह्नित किया गया है, उनमें http://tmbu.co.in, http://www.tmbu.net, http://www.tmbuonline.com और http://www.tmbu.org शामिल है।
डीएसडब्ल्यू प्रो. बिजेंद्र कुमार ने शनिवार को इस लेकर बैठक की। उन्होंने कहा कि चारों वेबसाइट पर कार्रवाई करने और उसे बंद करने के लिए डीआईजी, एसएसपी, एसपी, जिला साइबर सेल, विवि पुलिस आदि को पत्र लिखा जाएगा। इसकी सूचना राजभवन और शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव को भी भेजी जाएगी। बताया कि विद्यार्थी टीएमबीयू के आधिकारिक वेबसाइट https://www.tmbuniv.ac.in/ का ही उपयोग करें। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी http://tmbu.org वेबसाइट के विरूद्ध शिकायत की गई थी, लेकिन वह अब भी चालू स्थिति में है। बैठक में यूडीसीए के निदेशक डॉ. निसार अहमद, डॉ. आनंद कुमार पाण्डेय आदि शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।