पीजी हिंदी और बांग्ला विभाग में शुरू हुआ मरम्मत का कार्य
भागलपुर विश्वविद्यालय के पीजी हिंदी और बांग्ला विभागों की जर्जर छतों की मरम्मत का कार्य शुरू हो गया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने इंजीनियर को निर्देश दिए। बांग्ला विभाग की स्थिति सबसे खराब है, इसलिए...

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पीजी हिंदी और बांग्ला में जर्जर छतों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है। विवि का दावा है कि रविवार से ही काम शुरू कर दिया गया था। दोनों विभागों के बारे में जानकारी मिलते ही कुलपति प्रो. जवाहर लाल विवि इंजीनियर को जरूरी निर्देश दिया था। पीजी बांग्ला विभाग में भवन ज्यादा जर्जर है, इस कारण उसे विभाग के पिछले हिस्से में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है। हालांकि वह भी भवन कई वर्षों से जर्जर स्थिति में है। उसे दुरूस्त कर कार्यालय शिफ्ट कराने को कहा है। विवि पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने बताया कि विवि इंजीनियर संजय कुमार काम की निगरानी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।