शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर शुरू हुई प्रक्रिया
25 नवंबर को होगी अगली बैठक सामान्य शाखा से मांगी गई अपडेट रिपोर्ट भागलपुर,
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में शिक्षकों के प्रमोशन को लेकर प्रमोशन सेल ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। शनिवार को सेल की बैठक संयोजक डॉ. पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें सामान्य शाखा ए से ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी गई है, जिन्होंने प्रमोशन के लिए आवेदन किया है। इसके लिए कैटेगरी के हिसाब से सूची मांगी गई है। इस मामले में अब तक शाखा द्वारा क्या कार्रवाई की गई है, इस बारे में भी जानकारी मांगी गई है, ताकि बची हुई प्रक्रिया तेजी से की जा सके।
सेल के सदस्य कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि बैठक में कई निर्णय लिए गए हैं। अब जो सूचनाएं शाखा से मांगी गई है। उसके आने के बाद अगली बैठक 25 नवंबर को होगी। टीएमबीयू में 2017, 1983, 1996, 2003 के शिक्षकों को प्रमोशन मिलना है। दरअसल, यह मामला एकेडमिक सीनेट में भी शिक्षकों ने उठाया था। इस लेकर तेजी से प्रक्रिया की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।