Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Staff Outrage Leads to Transfer of 7 Employees After Viral Video Incident

तत्कालीन कुलसचिव के साथ हाथापाई मामले में 7 कर्मियों का तबादला

पूर्व कुलसचिव के चेंबर में हंगामा और हाथापाई की गई थी जांच कमेटी की रिपोर्ट

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 12:54 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू में 12 नवंबर को तत्कालीन कुलसचिव विकास चंद्र पर वेतन भेजे जाने की मांग को लेकर कर्मियों का आक्रोश भड़क गया था। इस दौरान उनके चेंबर में हंगामा और उनके साथ हाथापाई हुई थी। इसका एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में विवि की जांच कमेटी में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। रिपोर्ट के अनुसार वीडियो में दिख रहे सात विवि कर्मियों को मुख्यालय के बाहर के कॉलेजों में तबादला कर दिया गया है। कुलपति प्रो. जवाहर लाल के आदेश पर कुलसचिव रामाशीष पूर्वे ने गुरुवार को इसकी अधिसूचना बुधवार को जारी कर दी है। इसमें सीनेटर सह कर्मचारी संघ के महासचिव रंजीत कुमार को पेंशन विभाग से एसएसवी कॉलेज कहलगांव, योजना शाखा से असीम कुमार को मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज, वित्त पदाधिकारी कार्यालय के दिलीप कुमार झा को पीबीएस कॉलेज बांका, विधि शाखा के निहाल को जीबी कॉलेज नवगछिया, टीएनबी कॉलेज के सुशील मंडल को जेपी कॉलेज नारायणपुर, कन्या उत्थान शाखा के सुरेंद्र ठाकुर को मुरारका कॉलेज सुल्तानगंज और एसएसवी कॉलेज के राजा कुमार सिंह (पूर्व से निलंबित) को जेपी कॉलेज नारायणपुर (मुख्यालय) से पीबीएस कॉलेज बांका (मुख्यालय) स्थानांतरित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें