Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU s First Senate Meeting Tight Security Measures in Place

कुलाधिपति के आगमन को लेकर रही कड़ी सुरक्षा

भागलपुर में टीएमबीयू की पहली सीनेट बैठक में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने भाग लिया। कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे, जिसमें एसएसपी आनंद कुमार और सिटी एसपी रामदास शामिल थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 22 Nov 2024 01:18 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के पहले सीनेट की बैठक में कुलाधिपति राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने शिरकत की। इस दौरान हवाई अड्डा से लेकर एसएम कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा की मॉनिटरिंग एसएसपी आनंद कुमार खुद कर रहे थे। साथ ही सिटी एसपी के रामदास के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था रही। कार्यक्रम स्थल पर सिटी डीएसपी-2 राकेश कुमार सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे। गार्ड ऑफ ऑनर के समय डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी और एसएसपी मौजूद रहे।

कुलाधिपति के कारकेड की जिम्मेवारी ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह के जिम्मे थी। उनके सहयोग के लिए लाइन डीएसपी संजीव कुमार मौजूद थे। इस दौरान नाथनगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, बरारी थानेदार अभय शंकर समेत एक दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टर, दारोगा व अन्य बलों को लगाया गया था। कार्यक्रम के स्थल के आसपास की छतों पर भी सुरक्षाकर्मी तैनात थे। स्पेशल ब्रांच के पदाधिकारी लगातार डॉग और बम स्क्वायड की मदद से जांच कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें