गुलाब से लेकर राइफल-पिस्टल तक थामें खड़ी थीं बेटियां
सीनेट बैठक में दिखा महिला सशक्तीकरण का नजारा कुलाधिपति समेत अन्य अतिथि इससे हुए प्रभावित
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू की पहली सीनेट बैठक में महिला सशक्तीकरण का अद्भुत नजारा देखने को मिला। पहले जहां केवल अतिथियों के स्वागत भर के लिए बेटियां खड़ी होती थीं, वहीं गुरुवार को वे लाल गुलाब और टीका के साथ राइफल-पिस्टल थामे सुरक्षा की कमान संभाले हुए दिखीं। वहीं दूसरी और कुलाधिपति को गार्ड ऑफ ऑनर देने वालों में अत्यधिक संख्या बेटियों की थी। कार्यक्रम स्थल पर मुख्य द्वार से लेकर पूरे परिसर और मंच के आसपास महिला पुलिस पदाधिकारी और सिपाही मुस्तैद खड़ी थीं।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य द्वारा, गार्ड ऑफ ऑनर, परिसर की सुरक्षा, मुख्य कार्यक्रम स्थल प्रवेश द्वार, आयोजन स्थल पर महिला पुलिस पदाधिकारी और कर्मी तैनात की गई थी। इसके अलावा कुलाधिपति समेत अन्य अतिथियों का स्वागत एसएम कॉलेज की छात्राओं ने तिलक लगाकर और गुलाब फूल देकर किया। मंच पर भी अतिथियों के स्वागत सहयोग में डॉ. नवोदिता प्रियदर्शी, डॉ. प्रत्याशा त्रिपाठी, डॉ. प्रज्ञा राय थीं। जबकि कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रगान, स्वागत गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पीजी संगीत विभााग की हेड डॉ. निशा झा के नेतृत्व में हुआ। इस कार्यक्रम में भी गणेश वंदना पर ऋषिका के अद्भुत नृत्य ने सभी की तालियां बटोरीं। इतनी संख्या में बेटियों की भागीदारी देख कुलाधिपति समेत अन्य अतिथि भी काफी प्रभावित हुए। गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान बटालियन का नेतृत्व भी बेटियां कर रही थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।