Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU s 48th Convocation Ceremony Scheduled for Late February or March in Bhagalpur

टीएनबी कॉलेज में होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन

विभिन्न कमेटियों के जिम्मे होगी व्यवस्था टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट की बनेगी सूची भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 17 Feb 2025 03:37 AM
share Share
Follow Us on
टीएनबी कॉलेज में होगा दीक्षांत समारोह का आयोजन

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू का 48 वां दीक्षांत समारोह फरवरी के अंत या मार्च में होना संभावित है। आयोजन टीएनबी कॉलेज स्टेडियम में होगा। इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। हालांकि राजभवन से अभी दीक्षांत समारोह की तिथि आनी बाकी है। दरअसल, भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 24 फरवरी को कार्यक्रम प्रस्तावित है। अनुमान है कि इसके बाद ही समारोह की तिथि जारी हो सकती है। फिर भी विवि स्तर से तैयारी शुरू कर दी गई है।

कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान आएंगे। राजभवन से अभी तिथि तय कर नहीं भेजी गई है। उन्होंने कहा कि यदि हवाई मार्ग से कुलाधिपति आते हैं तो टीएनबी कॉलेज में भी हैलीपैड बनाने को लेकर प्रशासन को विकल्प दिया जाएगा। कुलपति ने कहा कि परीक्षा विभाग को तेजी से टॉपर और गोल्ड मेडलिस्ट की सूची तैयार करने को कहा गया है।

साथ ही जो लोग दीक्षांत शुल्क के साथ मूल प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर रहे हैं। उनका सर्टिफिकेट बनाने में तेजी लाने को कहा है। इसके अलावा आम विद्यार्थियों का डिग्री सर्टिफिकेट बनाने का काम प्रभावित ना हो, इस पर भी ध्यान रखने को कहा गया है। छात्र दरबार का आयोजन लगातार किए जाने को लेकर भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि समारोह की तैयारी को लेकर कमेटियां तय की गई हैं। उसकी अधिसूचना जारी होने के बाद सभी अपने कार्य में लग जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें