Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Releases BCA Semester Exam Schedule Dates and Centers Announced

बीसीए के सेमेस्टर-1, 3, 5 और 6 का परीक्षा कार्यक्रम जारी

बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है परीक्षा केंद्र 23 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 19 Jan 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू ने बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के चार सेमेस्टरों का परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसमें बीसीए सेमेस्टर-1 (सत्र : 2024-27), सेमेस्टर-3 (सत्र : 2023-26), सेमेस्टर-5 (सत्र : 2022-25) और सेमेस्टर-6 (सत्र : 2021-24) शामिल है। परीक्षा का केंद्र दिनकर बहुद्देशीय प्रशाल को बनाया गया है। इसके केंद्राधीक्षक पीजी अंगिका के डॉ. गौतम कुमार यादव और सह केंद्राधीक्षक पीजी गांधियन थॉट के डॉ. गौतम कुमार होंगे। इसकी अधिसूचना परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने जारी कर दी है। परीक्षा एक पाली में 11.00 बजे से 2.00 बजे तक आयोजित होगी।

23 जनवरी को सेमेस्टर-1 के पेपर-101, 29 जनवरी को पेपर-102, 4 फरवरी को पेपर-103, 8 फरवरी को पेपर-104, 15 फरवरी को पेपर-105 एवं 18 फरवरी को पेपर-106 की परीक्षा होगी। सेमेस्टर-3 में 25 जनवरी को पेपर-301, 30 जनवरी को पेपर-302, 5 फरवरी को पेपर-303, 10 फरवरी को पेपर-304 एवं 17 फरवरी को पेपर-305 की परीक्षा होगी। सेमेस्टर-6 में 27 जनवरी को पेपर-601, 31 जनवरी को पेपर-602, 6 फरवरी को पेपर-603 एवं 11 फरवरी को पेपर-604 की परीक्षा तय है। साथ ही सेमेस्टर-5 में 28 जनवरी को पेपर-501, 1 फरवरी को पेपर-502, 7 फरवरी को पेपर-503 और 13 फरवरी को पेपर-504 की परीक्षा होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें