Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरTMBU Promotion Cell Not Formed Post Deadline Teachers Raise Concerns

प्रमोशन सेल का नहीं हुआ गठन, संघ ने उठाये सवाल

भागलपुर के टीएमबीयू में 18 नवंबर के बाद भी प्रमोशन सेल का गठन नहीं हुआ है। यूडीटीए के सचिव विवेक कुमार हिंद ने प्रशासन पर आश्वासन से मुकरने का आरोप लगाया है। 12 नवंबर को शिक्षक आमरण अनशन पर थे, और 13...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 19 Nov 2024 12:54 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 18 नवंबर बीत जाने के बाद भी प्रमोशन सेल का गठन नहीं हुआ है। इसके लिए यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट टीचर्स एसोसिएशन (यूडीटीए) के सचिव विवेक कुमार हिंद ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि विवि प्रशासन अपने समझौता पत्र में दिए आश्वासन से मुकर गया है। दरअसल, 12 नवंबर को शिक्षक आमरण अनशन पर बैठे थे। 13 नवंबर को तत्कालीन कुलसचिव डॉ. विकास चंद्र ने उन्हें समझौता पत्र सौंपा था। इसमें 18 नवंबर को सेल गठन को लेकर आश्वस्त किया गया था। कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने शिक्षकों का अनशन तुड़वाया था। कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे ने कहा कि इस पर मंगलवार को पता कर काम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें