Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsTMBU Prepares for 48th Convocation Amidst Fake News on Degree Collection

दीक्षांत समारोह को लेकर फर्जी सूचना से सतर्क रहें विद्यार्थी

फर्जी सूचनाओं पर ध्यान नहीं देने की अपील अब तक ऑनलाइन-ऑफलाइन करीब 1600 हुए हैं

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 18 Feb 2025 03:10 AM
share Share
Follow Us on
दीक्षांत समारोह को लेकर फर्जी सूचना से सतर्क रहें विद्यार्थी

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में 48वें दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है, लेकिन सोशल मीडिया पर समारोह को लेकर कई फर्जी सूचनाएं वायरल हो रही हैं। इसमें ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को विवि में अंक पत्र सहित अन्य दस्तावेज जमा करने की बात कही गई है, लेकिन यह सूचना फर्जी है। इस संबंध में टीएमबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. कृष्ण कुमार ने कहा कि आवेदकों को ऑनलाइन-ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है। आवेदन के पश्चात किसी तरह का दस्तावेज विवि में जमा नहीं करना है। यदि इस तरह की सूचना वायरल हो रही है तो गलत है।

यही नहीं कई आवेदकों ने बताया कि दीक्षांत समारोह के नाम पर कुछ बाहरी तत्व बरगला रहे हैं। वे लोग कह रहे हैं कि आवेदन के बाद बाद भी दीक्षांत समारोह में डिग्री नहीं मिलेगी। उन्हें इसके लिए अतिरिक्त पैसे अलग से देने होंगे। इस संबंध में भी परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि इस तरह का कोई मामला संज्ञान में नहीं आया है। यदि किसी अभ्यर्थी से पैसे की मांग की गई है तो वे सीधा परीक्षा विभाग में उनके पास शिकायत करें। ऐसे तत्वों को चिह्नित कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा।

परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए ऑनलाइन माध्यम से अब तक करीब 1400 से ज्यादा आवेदन आए हैं। जबकि ऑफलाइन माध्यम से भी 200 सौ के करीब आवेदन जमा हुए हैं। उनका मिलान टीआर से करने का काम जारी है। उधर, सोमवार को समारोह को लेकर विभिन्न कमेटियों से जुड़ी अधिसूचना जारी कर दी गई है। परीक्षा नियंत्रक ने कुलपति के आदेश से अधिसूचना जारी की है। इसमें कई पूर्व कुलपतियों को भी आमंत्रित सदस्य के रूप में रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें